• निर्भय होकर घोटाले कर रहे अमीर और शक्तिशाली लोगों को कोई रियायत नहीं दी जा सकती!
  • भ्रष्टाचार द्वारा हो रहे लोकतंत्र पर हमले और अधिकारों में कटौती को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता!
  • देश के संसाधनों की लूट को संरक्षण देने वाले भारत के शासकों को जनता के अधिकारों और हितों को हम रौंदने नहीं देंगे!
  • भ्रष्ट कारपोरेट घरानों द्वारा लोकतंत्र पर हमला, देश के कानूनों का उल्लंघन और जल, जंगल, जमीन, खनिज और बीजों की लूट को नहीं चलने देंगे!
  • चुने हुए जनप्रतिनिधियों और सरकारों द्वारा की जा रही भ्रष्ट कारपोरेटों और साम्राज्यवादी शक्तियों की दलाली नहीं चलने देंगे!
  • अमेरिकी साम्राज्यवाद के आगे घुटने टेकने वाले और भारत की जनता से झूठ बोल कर एवं जनता के हितों से गद्दारी कर रहे अपने शासकों को (चाहे वह सरकार चला रही कांग्रेस हो या विपक्ष में बैठी भाजपा) कभी माफ नहीं करेंगे! हम मांग करते हैं कि अपने देशवासियों को फुकुशिमा जैसी खतरनाक स्थितियों में डालने की कीमत पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु कारपोरेशनों को लाभ पहुंचाने की नीयत से भ्रष्ट तरीके अपना कर किया गया भारत-अमेरिकी परमाणु समझौता रद्द किया जाये!  
  •  एक प्रभावी भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल बिल के लिए हाल में चले आंदोलन ने सफलतापूर्वक सरकार को बिल का मसौदा तैयार करने पर सिद्वांत रूप में सहमत होने के लिए मजबूर किया है. परन्तु अब तक के इतिहास में सबसे भ्रष्ट साबित हो चुकी इस सरकार की एक प्रभावी, पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार विरोधी कानून बनाने की मंशा पर वास्तव में यकीन नहीं किया जा सकता. अभी तक ऐसे कई संकेत मिल चुके हैं जिनसे स्पष्ट है कि बड़े कारपोरेट घराने और भ्रष्ट कारपोरेटों के इशारों पर चल रहा यूपीए शासन इस बिल का मसौदा तैयार करने प्रक्रिया को ही पटरी से उतारने में लगा है.
  •  इसलिए हमें सदैव सजग और सक्रिय रह कर इस बात की गारंटी करनी होगी कि सरकार अपने किये वायदे से पीछे न हट पाये अथवा इसकी प्रक्रिया में कोई ढील या देरी का बहाना न कर सके. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जनता के दृढ़निश्चय और संघर्ष से मिली इस शुरूआती जीत को हम सुदृढ़ करें और भ्रष्टाचार के मूल कारकों को समाप्त करने के लिए आगे बढ़ें!
  • आइये, भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आगे बढ़ायें और सार्वजनिक व प्राकृतिक संसाधनों  के निजीकरण वाले राज - ऐसा शासन जो भ्रष्टाचार को जमने और फलने-फूलने के लिए उर्वर जमीन तैयार कर रहा है - के खात्मे के लिए संघर्ष तेज करें! हमारे देश की शिक्षा और स्वास्थ्य को कारपोरेट मुनाफाखोरों, लूट और भ्रष्टाचार, के हवाले करने की साजिशों का प्रतिरोध करें!
  • रोज देश से बाहर जा रहे काले धन पर रोक लगाने और अवैध तरीकों से लूट कर विदेशी बैंकों में जमा किये गये जनता के धन को वापस मंगाने की मांग करें. सरकारों को मजबूर करें ताकि अति-धनाढ्य और अति-भ्रष्ट कारपोरेटों को जनता के अरबों-अरब रुपयों की बंदरबांट बंद हो- ताकि जनता का यह पैसा जन-कल्याण, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि पर खर्च हो सके!
  • भ्रष्टाचार और कारपोरेट लूट के गढ़ों को ध्वस्त करो! ऐसे भ्रष्टाचार मुक्त भारत को बनाने का संकल्प लें जिसकी नीतियों और प्राथमिकताओं के निर्धारण के केन्द्र में मुनाफा नहीं, बल्कि आम जनता हो!