'कैशलेस' के विचार की उत्पत्ति और उसका साम्राज्यवाद से सम्बंध इस अध्याय में उपयोग में लायी गई कई जानकारियां व्यापारिक मामलों के जर्मन पत्रकार और ब्लॉगर डा. नॉरबर्ट हैरिंग के विभिन्न लेखों से ली गई हैं. उनकी बहुचर्चित पुस्तक 'नगदी का अंत और उसके प्रभाव' 2016 में बास्ते-ल्यूब्बे द्वारा जर्मन में प्रकाशित हुई थी. '

कम नकदी' का विचार कोई मोदी के दिमाग की उपज नहीं. 1990 के दशक के आखिरी हिस्से में विकसित अर्थव्यवस्थाओं, खासकर स्कैंडिनेविआई देशों में यह विचार पनपा. यह मुद्रा के डिजिटलीकरण की दिशा में स्वतःस्फूर्त और धीरे-धीरे चल रही प्रक्रिया का परिणाम था. यह उत्पादक शक्तियों के विकास (तकनीकी और प्रबंधन में बढ़तरी) से संचालित था जिसका कमोबेश सभी ने स्वागत किया. दूसरे विकसित देशों में भी इसके विस्तार का कोई विरोध नहीं हुआ.